CUET 2022 : तीसरे दिन भी सीयूईटी की 53 सेंटर की परीक्षा स्थगित, NTA ने बताया कब होंगे ये एग्जाम्स | Nation One
CUET 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस साल से पहली बार कॉलेज एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट 2022 आयोजित किया जा रहा है।
मेडिकल और इंजीनियरिंग एट्रेंस टेस्ट यानी नीट और जेईई परीक्षा के बाद सीयूईटी भारत तीसरा सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है। लेकिन सीयूईटी परीक्षा के पहले साल में ही युवाओं को कई बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तीसरे दिन की परीक्षा 6 अगस्त को आयोजित की जा रही है। तीसरी दिन की परीक्षा में भी कई जगहों पर एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं।
CUET 2022 : एनटीए ने नोटिस जारी किया
इस संबंध में एनटीए ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में एनटीए ने कहा है कि CUET 2022 अगस्त 6 का पेपर 53 केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है।
पिछले दो दिनों में जब सीयूईटी यूजी चरण 2 परीक्षा आयोजित की गई थी, तो कई एग्जाम सेंटर पर तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। लेकिन ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस बार एनटीए द्वारा होने वाली 6 अगस्त 53 केंद्रों की परीक्षा रि-शेड्यूल कर दिया है।
CUET 2022 : 6 अगस्त की 53 सेंटर की सीयूईटी परीक्षा स्थगित
NTA के मुताबिक, 6 अगस्त 53 केंद्रों की परीक्षा अब 12 से 14 अगस्त के बीच दोबारा कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा के लिए दोबारा कोई एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा। पहले वाले एडमिट कार्ड के जरिए ही परीक्षा दे सकते हैं।
एनटीए ने परीक्षा पोस्टपोन करने का कारण प्रशासनिक और तकनीकी बताया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को उनके मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ई-मेल पर परीक्षा पोस्टपोन होने की जानकारी दे दी है।
नोएडा, अंबाला, बिलासपुर आदि शहरों के अलावा, नई दिल्ली के अधिकांश केंद्रों के लिए आज की CUET UG परीक्षा स्थगित होने की जानकारी मिली है। सीयूईटी की दूसरे चरण की परीक्षा 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
CUET 2022 : स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना
पहले और दूसरे दिन की परीक्षा में स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक की स्टूडेंट्स को सेंटर पर जाकर इंतजार करना पड़ा तब जाकर पता चला कि परीक्षा स्थगित हो गई है।
सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं। इन सब के बाद अब एनटीए ने तीसरे दिन की स्थगित होने वाली परीक्षा की जानकारी पहले ही दे दी है।
सीयूईटी की परीक्षा 20 अगस्त तक चलेगी। एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफकेशन cuet.samarth.ac.in, nta.ac.in पर जारी किया गया है।
Also Read : Uttarakhand : स्कूल की तिरंगा रैली में हुआ हादसा, 11 वर्षीय छात्र की गई जान | Nation One