National Herald Case : ED के एक्शन पर सियासी घमासान, राहुल बोले- ‘हम डरनेवाले नहीं’ | Nation One
National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन पर सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज दबाने और हमें डराने की कोशिश की जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा- ‘नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ भी कर लें लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं। हम खड़े रहेंगे। हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, कर लें जो कुछ भी करना है। मेरा काम है लोकतंत्र की रक्षा करना और देश में सद्भावना बनाए रखना।’
उधर, लोकसभा और राज्यसभा में भी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।
National Herald Case : बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
नेशनल हेराल्ड केस में बीजेपी ने कांग्रेस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा कि कि यूपीए के शासन में AJL को फायदा पहुंचाया गया। AJL को हर महीने 87 लाख रुपये किराया दिया गया।
हर महीने विदेश मंत्रालय से 60 लाख रुपया बतौर किराया दिया जाता था जबकि टीसीएस को हर महीने 26 लाख रुपया बतौर किराया दिया जाता था।
National Herald Case : ED को बड़ी कामयाबी मिली
नेशनल हेराल्ड मामले में ED को बड़ी कामयाबी मिली है। कोलकाता और मुम्बई में सर्च के दौरान ED को कुछ संदिग्ध एंट्री मिलने के साथ ही हवाला ट्रांजैक्शन के सुराग मिले हैं।
कोलकाता में डॉटेक्स कंपनी के दफ्तर से यंग इंडिया को दिए गए 50 लाख रुपये के लोन से जुड़े अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक एंट्री बुक में हवाला लेन-देन के सुराग मिले हैं। फिलहाल तफ्तीश जारी है।
National Herald Case : नेशनल हेराल्ड दफ्तर सील
उधर, ईडी ने कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड के ऑफिस को सील कर दिया। इसके साथ ही ईडी ने निर्देश दिया है कि एजेंसी की इजाजत के बिना परिसर नहीं खोला जाए। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ED ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाजत नहीं खोलने का नोटिस लगाया है।
ED ने मंगलवार को इस ऑफिस में तलाशी ली थी, जिसके बाद इसको सील कर दिया गया है। ED की टीम ने यहां दस्तावेजों की तलाशी के क्रम में यहां छापे की कार्रवाई की थी।
Also Read : United Nations : भारत की पहली महिला राजदूत ने संभाला कार्यभार, जानिए कौन है रुचिरा कंबोज | Nation One