Weather Update : उत्तराखंड समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
Weather Update : मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के सात जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान,गुजरात और महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्सों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है।
वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल और तमिलनाडु में आज भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य राज्यों में आज मौसम सामान्य रहेगा।
Weather Update : हल्की से मध्यम स्तर की बारिश
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह मौसम साफ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।
Weather Update : दो अगस्त तक झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कर्नाटक में 3 और 4 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है।
वहीं, 2 से 4 अगस्त तक केरल में भी बारिश होगी। पुडुचेरी और कराईकल में भी चार अगस्त तक बारिश के आसार हैं। बिहार के कई जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में दो अगस्त तक झमाझम बारिश होगी। बारिश के साथ कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और ठनका गिर सकता है। आकाशीय बिजली से बचने के लिए मौसम के दौरान घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।
Also Read : West Bengal : पिकअप वैन में करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत, 19 घायल | Nation One