Rakhi Sawant Funny Video: राखी सावंत हो गई ‘डॉक्टर राखी सावंत’,एक्ट्रेस ने डिग्री फ्लॉन्ट करते हुए दी जानकारी | Nation One
Rakhi Sawant Funny Video: राखी सावंत हमेशा से सुर्खियो में रहती हैं। फिर चाहे अपने रिलेशनशिप को लेकर हो या एंटरटेनमेंट ।
दरअसल जब भी राखी सावंत का नाम खबरों मे आता है तो लोगो के दिमाग में एंटरटेनमेंट ही गुंजता है। राखी कभी अपने फैंस का मनोरंजन करने का मौका हाथ से जाने नहीं देती है।
बता दें कि इस खबर से राखी सावंत के फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एक्ट्रेस अब ‘डॉक्टर राखी सावंत’ बन गई हैं। जी हां, सही सुना है आपने, इन्होंने एमबीए कर लिया है।
राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जो सोशियल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें राखी के हाथ में डिग्री है।
वह वीडियो में खुद डिग्री फ्लॉन्ट करते हुए बताती नजर आ रही हैं कि वह अब ‘डॉक्टर राखी सावंत’ बन चुकी हैं।
Rakhi Sawant Funny Video: क्या है पूरी मामला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को राखी सावंत के फैंस के सामने खुलासा हुआ है कि अब वह डॉक्टर राखी सावंत बन गई हैं। इस वीडियों मे उनके साथ अर्जन बाजवा भी नजर आए ।
बता दें कि अर्जन बाजवा ने कहा कि राखी सावंत के डॉक्टर बनने के बाद उनके पेशेंट भी बन जाएंगे। हालांकि वीडियो पर मजेदार कमेंट्स देखने को मिले है।
दुबई में अवॉर्ड के लिए आमंत्रित थी राखी
जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में राखी सावंत को एक अवॉर्ड मिला है । कल्याणी जाना ने राखी को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए बुलाया था ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर भी किया है उसमें राखी सावंत शिमरी ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं।
साथ ही वह कहता नजर आ रही हैं कि मैं एमबीए हो गई हूं, डॉक्टर राखी सावंत।
अर्जुन बाजवा पास में खड़े होकर मजाक करते कहते हैं कि मैं मरीज हूं और इनसे इलाज करवाने आया हूं। जिसके जवाब में राखी कहती हैं कि मैं इनका ऐसा ऑपरेशन करूंगी कि मेरे आगे मुन्नाभाई भी फेल हो जाएंगे।