Premium Tatkal Ticket: रेलवे जल्द यात्रियों को देगा बड़ी खुशखबरी, अब सभी ट्रेनों में मिलेंगी प्रीमियम तत्काल टिकट | Nation One
Premium Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधा ला रहा हैं । इसी बीच रेलवे एक नए सुविधा लेकर आया है।
बता दें कि आनेवाले दिनों में सभी ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल टिकट देने की योजना शुरू हो सकती है।
इस योजना के तहत रेलवे कुछ सीटें आरक्षित रखता है । जिसको बुक करने के लिए यात्रियों को कुछ अतिरिक्त राशि देनी होती है।
देखा जाए तो इस सेवा से रेलवे के लाखों यात्रियों को बहुत बड़ा फायदा हो सकता है।
रेलवे का भी होगा फायदा
जानकारी के अनुसार, अभी 80 ट्रेनों के लिए प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का विकल्प उपलब्ध है ।
वहीं सभी ट्रेनों में लागू होने से रेलवे को अधिक राजस्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी । साथ ही किराया रियायतों की वजह से रेलवे को पड़ रहे बोझ को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020-21 में रेलवे ने तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग से 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है ।
हालांकि रेलवे अब जल्द ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराया रियायतें में भी बहाल कर सकता है।
Premium Tatkal Ticket: जानिए क्या होता है प्रीमियम तत्काल
दरअसल प्रीमियम तत्काल भी रेगुलर तत्काल टिकट योजना की तरह ही है। लेकिन दोनो में अंतर भी है।
प्रीमियम तत्काल में डायनेमिक किराया होता है। जिसका मतलब ट्रेन में जैसे-जैसे सीट भरती जाएगी, वैसे-वैसे खाली सीट के दाम बढ़ते जाएंगे।
Also Read: Flight Accident: बड़ा हादसा टला, टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला इंडिगो का विमान | Nation One
वहीं सीटें खाली रहीं तो किराया रेगुलर तत्काल जितना ही लगता है।
Premium Tatkal Ticket: जानिए क्या है दोनो में अंतर
जानकारी के लिए बता दें कि प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग की टाइमिंग बिल्कुल तत्काल टिकट की तरह ही है।
लेकिन इसे बुक करते हुए आपको तत्काल टिकट से ज्यादा कीमत देनी होती है।
देखा जाए तो दोनो के बीच केवल कीमत का फर्क है। जहां एक तरफ प्रीमियम तत्काल कोटे की टिकटें कम होगी वहीं दूसरी तरफ कीमत भी बढ़ती जाती है।