Laal Singh Chaddha New Song: आमिर खान की अवेटेड फिल्म का गाना “तुर कलेयां” हुआ रिलीज, जानिए क्या है खासियत | Nation One

laal singh chadha new song

Laal Singh Chaddha New Song: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का आज चौथा गाना रिलीज कर दिया है। बता दें कि गाने “तुर कलेयां” कोम्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके मोटिवेशनल और खुबसूरत लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

जानकारी के अनुसार, गाने को अरजीत सिंह, शादाब और अल्तमश ने अपनी आवाज दी है। दरअसल ‘तुर कलेयां’ लाल सिंह चड्ढा की भावना का प्रतीक है। साथ ही गाना बेहतर फ्यूचर पर फोकस करता है।

Laal Singh Chaddha New Song: क्या है गाने में खास

बता दें कि इस गाने के तहत लाल सिंह चड्ढा के सफर को दर्शाता है। हालांकि गाना वीडियों नही ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए कई अलग-अलग जगहों पर यात्रा की गई है।

Also Read: Kanwar Yatra 2022: हाईवे पर इस दिन से बंद रहेगा यातायात, जानिए नए रूट प्लान | Nation One

दरअसल यह गाना फिल्म में शूट किया गया सबसे लंबा सीक्वेंस है। आमिर खान ने घुटने का दर्द झेलते हुए, उन्ही हालातों में सीक्वेंस को शूट किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की तान गान पहले ही रिलीज हो चुके है। जो कि फैंस को बेहद पसंद आए ।

इस फिल्म का है हिंदी रिमेक

दरअसल आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड की हिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो ने बनाया है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है।