Spicejet Emergency Landing: SpiceJet की इमरजेंसी लैंडिग की खबरे थमने का नाम नही ले रही है। 19 जून को बिहार की राजधानी पटना में भी स्पाइसजेट के विमान में अचानक धुंआ निकलने लगा था, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
तो वहीं हाल ही में 2 जुलाई को भी स्पाइसजेट के विमान में धुआं भरने के बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
बता दें कि आज भी एक भयानक हादसा टल गया है। दरअसल दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी की वजह से विमान को कराची में उतारा गया है। लेकिन फ्लाइट में सवार सभी पैंसेजर सुरक्षित हैं। बता दें कि अभी SpiceJet का कोई बयान सामने नही आया है। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
वहीं एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि, किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हो गई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। एक प्रतिस्थापन विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।