देहरादून में चोरों की दहशत, पांच दुकानों के ताले तोड़े
देहरादून
शहर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर पांच दुकानों के ताले तोड़ दिए गए। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को व्यापारियों ने खूब खरीखोटी सुनाई। पुलिस अब देर रात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हनुमान चौक पर अम्बरीश मित्तल की होल सेल की दुकान है। सुबह करीब छह बजे बाहर से आया सामान उतरवाने के लिए दुकान पर पहुंचे तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि आसपास की अन्य दुकानों के ताले भी टूटे हैं। व्यापारी अम्बरीश ने अन्य व्यापारियों को इसकी सूचना दी, जिस पर श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स, मदनमोहन एंड संस, मोहन लाल, रामलीला बाजार के स्वामी बाला जी ट्रेडर्स के मालिक अपनी दुकानों में पहुंचे। इन सभी की दुकानों के ताले टूटे हुए मिले।
कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तो पता लगा कि चोरों ने बालाजी ट्रेडर्स से 27 हजार, महावर ट्रेडर्स से 15 हजार, मदनमोहन एंड संस से सात हजार, लक्ष्मी ट्रेडर्स से पांच हजार रुपये चोरी किए। व्यापारियों का कहना है कि चोर कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने सभी व्यापरियों से चोरी किए गए माल का ब्योरा ले लिया है। वहीं पुलिस ने हनुमान चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की। सुबह लगभग साढ़े चार बजे सफेद रंग की एक कार से दो लोगों को उतरते हुए देखा गया जो कुछ दुकानों के शटरों के ताले तोड़ते हैं और चले जाते हैं। लगभग आधा घंटे बाद हालात परखने के लिए दोनों दोबारा कार से वापस आते हैं और दुकानों से नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो जाते हैं
हरिद्वार रोड पर पुलिस को एक बंद लॉकर मिला जो कि महावर ट्रेडर्स का बताया जा रहा है। एक साथ पांच चोरियों के बाद व्यापारियों में रोष है। मौके पर पहुंची पुलिस को भी व्यापारियों ने खरी-खोटी सुनाई और एसएसपी को इन चोरियों की सूचना भी दी। चोरियों को लेकर आज व्यापार मंडल के प्रधान रोशन लाल गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी एसएसपी से भी मिले और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।