Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा का सैलाब देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी दौरान काफी हादसे भी हो रहे है।
हाल ही में रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी पालकी में बैठकर धाम जा रहे पांच साल के बच्चे की खाई में गिरने से मौत हो गई।
Char Dham Yatra: ऐसे हुआ हादसा
हालांकि बच्चा आगरा का निवासी था। और अपने परिजनों के साथ केदारनाथ की यात्रा पर आया था। वहीं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बच्चे शिवा को धाम तक पहुंचाने के लिए मजदूर की व्यवस्था की थी।
वहीं रास्ते में कंडी से बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जहां चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई।
इस मामले पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह परिहार ने बताया कि हादसा शनिवार को हुआ था।
इस वजह से हुआ हादसा
दरअसल विजय कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले थे। और शिवा के लिए उन्होंने कंडी की व्यवस्था की थी । लेकिन रास्ते में बड़ी लिनचोली के पास वह कंडी से गहरी खाई में जा गिरा।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आपदा राहत बल के जवानों ने खाई से बच्चे का शव निकाला।
जानकारी के मुताबिक, मजदूर घटना के बाद फरार हो गया और अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है । हालांकि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से खाई में गिरने का यह पहला मामला है।