Char Dham Yatra: केदारनाथ पैदल मार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत | Nation One

chardham yatra

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा का सैलाब देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी दौरान काफी हादसे भी हो रहे है।

हाल ही में रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी पालकी में बैठकर धाम जा रहे पांच साल के बच्चे की खाई में गिरने से मौत हो गई।

Char Dham Yatra: ऐसे हुआ हादसा

हालांकि बच्चा आगरा का निवासी था। और अपने परिजनों के साथ केदारनाथ की यात्रा पर आया था। वहीं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बच्चे शिवा को धाम तक पहुंचाने के लिए मजदूर की व्यवस्था की थी।

Also Read – Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों तक रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert | Nation One

वहीं रास्ते में कंडी से बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जहां चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई।

इस मामले पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह परिहार ने बताया कि हादसा शनिवार को हुआ था।

इस वजह से हुआ हादसा

दरअसल विजय कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले थे। और शिवा के लिए उन्होंने कंडी की व्यवस्था की थी । लेकिन रास्ते में बड़ी लिनचोली के पास वह कंडी से गहरी खाई में जा गिरा।

Also Read: CBSE 10th Result 2022: आज जारी नहीं होगा CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानिए कब होगा घोषित | Nation One

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आपदा राहत बल के जवानों ने खाई से बच्चे का शव निकाला।

जानकारी के मुताबिक, मजदूर घटना के बाद फरार हो गया और अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है । हालांकि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से खाई में गिरने का यह पहला मामला है।