
Uttarakhand में Monsoon आते ही आपदाओं का दौर हुआ शुरू, CM धामी ने अफसरों की छुट्टी पर लगाई रोक | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड मे मोनसून दस्तक दे चुका है । जहां एक तरफ भीषण गर्मी से तंग आई जनता को राहत देने के लिए मोनसून की पहली बारिश सुकून लाई है तो वहीं दूसरी तरफ चेतावनी भी साथ लेकर आई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिले में तो रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है।
इस बेतरतीब बारिश के आलम में बागेश्वर की 88 से ज्यादा सड़के बंद हो चुकी है. जगह जगह भूस्खलन हो रहे हैं. और लोग पूरी तरह से खतरे की ज़द में है।
Uttarakhand में मोनसून को देखकर सीएम धामी का अहम फैसला
वहीं बागेश्वर में एक चिंता का विषय बन चुकी है बागेश्वर झील, जो धीरे धीरे अपना आकार बढ़ा रही है, जोकि कुमाऊ से लेकर गढ़वाल के गढ़प्रयाग चमोली तक खतरे की घंटी साबित हो सकती है ।
हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन महीने तक अपने सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।