5G Service: जानिए देश में कब से शुरू होगी 5G सेवा? क्या होगें लाभ | Nation One

5g service

5G Service: भारत में जल्द ही 5जी सर्विस शुरू होने वाली है। बता दें कि इंटरनेट यूजर्स देश में 5जी सर्विस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर कब ये सर्विस कब शुरू होगी?

वहीं 5जी सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संकेत दिए है।

5G Service कब से होगी शुरू ?

उन्होंने जी सम्मेलन-2022 संवाद जरूरी में शिरकत हुए बताया कि 5जी सेपेक्ट्रम के ऑक्शन का नोटिस जारी हो चुका है। और 26-27 जुलाई से ऑक्शन शुरू हो जाएगा।

Also Read: Maharashtra Crisis: शिवसेना के बागी विधायकों पर एक्शन, अब सरकार नहीं पार्टी को बचाने में लगे उद्धव ठाकरे | Nation One

वहीं ऑक्शन के कुछ ही दिन बाद रोल-आउट भी शुरू हो जाएगा। उन्होनें कहा, “मुझे लगता है कि इस साल के अंत तक हम देश के कई शहरों में 5जी की सुविधा देख पाएंगे”।

‘टेलीकॉम सेक्‍टर हुआ पूरी तरह से स्‍टेबल’ – अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि अगर हम 8 साल पहले के टेलीकॉम सेक्टर की बात करें तो 2जी का नाम लेने पर कुछ और ही याद आता था। लेकिन पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टेलीकॉम सेक्टर को एक डाइंग सेक्टर से निकालकर, आज एक ऐसा सेक्टर बनाया है जो देश के कोने-कोने में डिजिटल सर्विस दी जा रही है।

उन्होनें बताया कि 2015 में जब डिजिटल इंडिया लॉन्च किया गया था तब विपक्ष ने मजाक बनाया था। वहीं आज देखिए, डिजिटल इंडिया के तहत जितनी भी चीजें बनी हैं, चाहे वो 4जी हो यो डिजिटल पेमेंट हो, देश में बदलाव आया है।

कार्यक्रम में आगे कहा कि टेलीकॉम सेक्‍टर अब पूरी तरह से स्‍टेबल सेक्‍टर बन गया है। हम इतना ही नहीं आदिवासी बॉर्डर एरिया में मोबाइल नेटवर्क मजबूत करेंगे।

Also Read: ‘Jug Jugg Jeeyo’: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म इंटरनेट पर हुई लीक, जानें क्या रहा पहले दिन का BO कलेक्शन | Nation One

वहीं इस सम्मेलन में अश्विन वैष्णव ने ये भी बताया कि देश में जल्द शुरू सेमीकंडक्टर्स की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट होंगी।

दुनिया में सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर कंपनी ने भारत के सेमीकंडक्टर प्रोग्राम को सपोर्ट करने का फैसला किया है। जिसके तहत 50 हजार के आसपास सेमीकंडक्टर डिजाइनर हमारे पास हैं। और बहुत जल्द कई सेमीकंडक्टर्स की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरू हो सकेगी।