4 Labour Code Implementation: हफ्ते में 3 दिन छुट्टी,ओवरटाइम 50 घंटे से 125 घंटे, जानिए नए सिस्टम के बदलाव | Nation One
4 Labour Code Implementation: हमारे देश में आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार या शनिवार तक वर्किंग टाइम रहता है। लेकिन अब समय में बदलाव हो सकता है। बता दें कि एक जुलाई से ऑफिस में काम करने के सिस्टम में बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। जी हां, सरकार अब चारों लेबर कोड में बदलाव करने जा रही है।
इसके तहत सप्ताह में 4 दिन काम के बाद 3 दिन की छुट्टी मिलेगी। केंद्र सरकार 1 जुलाई से नए लेबर कोड लागू कर सकती है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को रोजाना 12 घंटे तक काम करना पड़ सकता है।
हफ्ते में 3 दिन वीकऑफ, बढ़ जाएंगे काम के घंटे
जानकारी के अनुसार, नए लेबर कोड लागू होने के बाद आपको ओवरटाइम के घंटों को भी एक तिमाही में 50 घंटे से बढ़ाकर 125 घंटे कर दिया गया है। वहीं एक अन्य बदलाव काम के घंटों और साप्ताहिक छुट्टियों को लेकर होगा।
सरकार ने ड्राफ्ट में फोर-डे वर्क वीक का प्रस्ताव दिया है। इसका मतलब सप्ताह में चार दिन काम पर जाना होगा और तीन दिन छुट्टियां मिलेंगी। वहीं दूसरी ओर इसका नुकसान ये होगा कि हर रोज 12-12 घंटे काम करने होंगे।
इसे भी पढ़े – Rapper Raftaar Divorce: शादी के 6 साल बाद ले रहे तलाक, कोमल बोहरा से पहली नजर में हुआ था प्यार, जानिए वजह | Nation One
दरअसल सरकार का प्रस्ताव है कि सप्ताह में एक कर्मचारी को कम से कम 48 घंटे काम करने ही होंगे। इसी तरह अर्न्ड लीव को लेकर भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।
वहीं बेसिक सैलरी कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन का स्ट्रक्चर बदल जाएगा, बेसिक सैलरी बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी का पैसा ज्यादा पहले से ज्यादा कटेगा। क्योंकि पीएफ बेसिक सैलरी पर आधारित होता है।
4 Labour Code Implementation: हाथ में आने वाली सैलरी होगी कम
जानकारी के अनुसार, पीएफ बढ़ने पर टेक-होम या हाथ में आने वाली सैलरी कम हो जाएगी। इस कोड में लीव पॉलिसी और सेफ एन्वायर्नमेंट तैयार करने की कोशिश की गई है। इस कोड के लागू होने के बाद 240 के बजाय 180 दिन काम के बाद ही लेबर छुट्टी पाने की हकदार बन जाएगी।
इसे भी पढ़े – “बगावती विधायकों को भेज दें पश्चिम बंगाल, हम उनकी अच्छी खातिरदारी करेंगे”, CM ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कसा तंज | Nation One
इसके अलावा किसी कर्मचारी को कार्यस्थल पर चोट लगने पर कम से कम 50% मुआवजा मिलेगा। इसमें 1 सप्ताह में अधिकतम 48 घंटे काम का भी प्रावधान शामिल है।
यानी 12 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में 4 दिन काम करने की छूट होगी। इसी तरह 10 घंटे की शिफ्ट वालों को 5 दिन और 8 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में 6 दिन काम करना होगा।