
Good News : गढ़वाल विवि की प्रोफेसर मंजुला की कहानी ‘उजास कहां है’ पर जल्द बनेगी फिल्म | Nation One
Good News : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर मंजुला राणा की कहानी संग्रह ‘उजास कहां है’ पर फिल्म बनेगी। हिमाचल प्रदेश के शिमला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ के अवसर पर ख्याति प्राप्त गीतकार गुलजार गौतम घोष, विनोद भारद्वाज, सोनल मानसिंह ने प्रो राणा की कहानी को फिल्म के लिए चयनित किया।
Good News : साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन
इन दिनों शिमला में आजादी के के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष चल रहा है। इस कार्यक्रम में भारत समेत 15 देशों के लेखक, कवि और कलाकारों के प्रतिनिधित्व में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आयोजित एक कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त लेखकों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।
Good News : एक मां की दर्द भरी कहानी
इस कार्यक्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्रो मंजुला राणा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने भी अपनी कहानी ‘उजास कहां है’ का पाठ किया। जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गये। उजास कहानी पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली एक मां की दर्द भरी कहानी है, जो पलायन कर चुके अपने बेटे के इंतजार में है। अब इस कहानी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है।
Also Read : Health Tips: काम करते समय ब्रेक न लेने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा, पढ़े पूरी खबर | Nation One