Haryana के इस कंडक्टर ने जीता सभी का दिल, जानिए क्यों बने ये तारीफों के हकदार | Nation One
Haryana: सोशल मीडिया पर रोज ही कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। लेकिन कुछ लोगों की वायरल वीडियों उन्हे काफी मशहूर भी बना देती है कि वो दिलों पर राज करने लगते हैं।
हाल ही में हरियाणा का एक शख्स काफी वायरल हो रहा है जिसके लोग मुरीद हो गए हैं। दरअसल एक बस कंडक्टर ने यात्रियों को पानी पिलाकर देश के लोगों का दिल जीत लिया है।
Haryana: क्यो हुए सोशल मीडिया पर वायरल
जब बस में सफर करते है तो सबस पहले अपने लिए सीट तलाशते हैं और बस का कंडक्टर टिकट कटता है। लेकिन बस कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा हटकें है। वह जो भी यात्री बस में बैठने आता है उसकी टिकट काटने से पहले पानी पिलाते हैं।
इसे भी पढ़े – Covid Booster Dose: बूस्टर डोज को लेकर कुछ ऐसा बोले WHO के टॉप साइंटिस्ट, पढ़े पूरी खबर | Nation One
बता दें कि सुरेंद्र शर्मा के इस पहल को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे है। उनके द्वारा यात्रियों को पानी पिलाने का ये नजारा किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया। जिसके बाद सुरेंद्र शर्मा लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए।
हरियाणा के राज्यसभा सांसद ने कहा कुछ ऐसा
हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी 5 जून को ट्विटर पर सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की।
ट्वीट करते हुए लिखा, हरियाणा रोजवेज में कंडक्टर पद पर सेवारत सुरेंद्र जी की जब बस में ड्यूटी होती है तो उसमें पानी के कई कैन रखते हैं। ताकी बस में चढ़ने वाले यात्री प्यासे ना रहें, अपनी इस आदत से वो लोगों के दिल पर अमिट छाफ छोड़ देते हैं। भाली आनंदपुर, रोहतक के भाई सुरेंद्र शर्मा सब के लिए प्रेरणा हैं।