Target Killings In Kashmir: कुलगाम में टारगेट किलिंग, आतंकियों ने बैंक मैनेजर को गोली मारी, घाटी में डर का माहौल | Nation One
Target Killings In Kashmir: जम्मू-कश्मीर घाटी में एक बार फिर आतंकियों ने टारगेट किलिंग का दौर जारी रखते हुए राजस्थान के एक बैंक अधिकारी की हत्या कर दी है।
बता दें कि कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर को गोली मार दी है। गंभीर हालत में बैंक मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन इलाज के दौरान बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई है!
Target Killings In Kashmir: कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकाई देहाती बैंक में आतंकवादियों ने एक बैंक कर्मचारी पर गोलियां चलाईं।
इस आतंकी घटना में उन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में बैंक मैनेजर को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
वह हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले थे। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी।
Target Killings In Kashmir: इससे पहले हुए थे ये लोग टारगेट
जानकारी के लिए बता दें कि 12 मई को आतंकियों ने बडगाम जिले के चदूरा इलाके की तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जिसके बाद सांबा की मूल निवासी महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या की गई थी।
इस घटना में आतंकियों ने मंगलवार को स्कूल के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मारा था। देखा जाए तो इस महीने आतंकियों ने कश्मीरी पंडित समेत दो हिंदू कर्मचारियों की हत्या कर दी ।
इसे भी पढ़े – Tejasswi Prakash: अब Bollywood में कदम रखेंगी Tejasswi Prakash, इस फिल्म के लिए दिया Audition | Nation One
बीते कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के मामले काफी बढ़ गए हैं। आतंकी चुन-चुनकर जम्मू कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं को टारगेट कर रहे हैं। जिसके कारण पूरी घाटी में डर का माहौल बना है।
मई में हुईं टारगेट किलिंग
- 2 जून: कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
- 31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या
- 25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल
- 24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल
- 17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल
- 13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या
- 12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी
- 7 मई : श्रीनगर में डॉ अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत