नई दिल्ली
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच की तैयारियों जोरो-शोरों से चल रही है। एक तरफ क्रिकेट फैंस को इस मैच का क्रेज है और दूसरी तरफ खिलाड़ियों पर जीत का दबाव बना हुआ है। ऐसा तब देखने को मिला जब पाकिस्तान के कुछ बल्लेबाजों को एक अनोखे तरीके के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे। पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली और कप्तान सरफराज अहमद भारतीय तेज गेंदबाजों (बुमराह और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज) की गेंदों को खेलने के लिए हरे पत्थर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। दरअसल, पत्थर पर गेंदबाजी करने से गेंद बल्लेबाज के पास काफी तेजी से आ रही है, जिससे बल्लेबाज को गेंद पर रिएक्ट करने का काफी कम समय मिल रहा है। पाकिस्तान बल्लेबाज इस तरह की खास प्रैक्टिस इसलिए कर रहे हैं ताकि मैच में वो कट शॉट और पुल शॉट पर तेजी से प्रहार कर सकें।