Cyber Attack on SpiceJet: स्पाइसजेट के सिस्टम पर हुआ Ransomware अटैक, उड़ानें हुईं प्रभावित | Nation One
Cyber Attack on SpiceJet: एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट को लेकर एक बड़ी सामने आई है। बता दें कि स्पाइसजेट के सिस्टम पर साइबर हमला हुआ है। स्पाइसजेट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में हर व्यक्ति का बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड – धन सिंह रावत | Nation One
एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि मंगलवार की रात एयरलाइंस के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक हुआ है जिसके चलते सुबह की फ्लाईट्स की उड़ान भरने वाली विमान की सेवाएं प्रभावित हुई है।
यात्रियों ने Cyber Attack पर जताई चिंता
वहीं स्पाइजेट ने यह भी कहा है कि हालात अब कंट्रोल में है। जब हवाईअड्डों पर फंसे यात्रियों ने देरी पर चिंता जताई तो ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें सूचित किया, ‘सर्वर डाउन है’। जिसके बाद कई यात्रियों ने ट्वीट किए।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- कुछ ऐसा… | Nation One
सौरव गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि,”फ्लाईस्पाइसजेट द्वारा बेहद खराब ग्राहक सेवा। दिल्ली से सुबह 6.25 बजे निर्धारित श्रीनगर एसजी 473 के लिए मेरी उड़ान अभी भी हवाई अड्डे पर है।
स्टाफ का कोई अता-पता नहीं है और खराब बहाना ‘सर्वर डाउन’ है। यात्रियों को परेशानी हो रही है।”
जानकारी के लिए बता दें कि अब फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रूप से ऑपरेट कर रही है।