PM Modi Japan Visit: जापान में पीएम मोदी ने व्यापार बढ़ाने पर दिया जोर, बोले – मैं मक्खन पर नही पत्थर पर लकीर खींचता हूं | Nation One

pm modi japan visit

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखिर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी का प्रवासी भारतीयों और जापान के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

वहीं पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के पहले दिन शीर्ष कारोबारियों नेताओं और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने वैश्विक मान्यता अर्जित की है।

इसे भी पढे़ – Entertainment News: Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- कुछ ऐसा… | Nation One

बताया जा रहा है कि एनईसी प्रमुख ने भारत में व्यापार करने के रास्तों और अधिक सुगम बनाने के लिए औद्योगिक विकास, टैक्स और लेबर सहित कई सुधारों पर पीएम मोदी ने चर्चा की।

PM Modi Japan Visit पर कुछ ऐसा बोले एनईसी प्रमुख

एनईसी प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा,”आज हमारे पास पीएम मोदी के साथ चर्चा करने का एक अच्छा अवसर था।

हमने डीएक्स को कैसे लागू किया जाए और स्मार्ट शहरों में कैसे योगदान दिया जाए पर बात की। वर्तमान सरकार की शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में योजनाओं पर पकड़ है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1528634007595823104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1528634007595823104%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fmodi-in-japan-pm-modi-meets-top-businessmen-of-japan-ahead-of-quad-summit%2F

वहीं प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि पीएम मोदी जो सुधार कर रहे हैं, वे भारत को मॉडर्न लैंडस्केप में बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जापान की कंपनियां पीएम मोदी की आत्मनिर्भरता की मुहिम को सपोर्ट कर रही हैं।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में हर व्यक्ति का बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड – धन सिंह रावत | Nation One

प्रधानमंत्री ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सीनियर एडवाइजर ओसामु सुजुकी , सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन और यूनिक्लो के प्रेसिडेंट एवं सीईओ तादाशि यानाई से भी मुलाकात की।

बता दें कि पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि मै मक्खन पर नही पत्थर पर लकीर खींचता हूं । भारत मे डिजिटल क्रांति आयी है। 40 % डिजिटल लेनदेन भारत मे होता है। भारत के उत्पादकों पर लोगों को गर्व है ।