Navjot Singh Sidhu: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 34 साल पुराने रोडरेज मामले में सिद्धू को एक साल की जेल | Nation One
Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोड रेज मामले की वजह से बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि उनको सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। यह रोड रेज का मामला 1988 का है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू को पहले इस मामले में राहत मिल गई थी।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: सामने आई तापसी पन्नू की धक धक की पहली झलक, स्टंट करती चार हसीनाओ ने जीत लिया फैन्स का दिल । Nation One
लेकिन रोडरेज में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसके परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी। अब उसपर सुनवाई करते हुए सिद्धू को एक साल सश्रम यानी कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।इस खबर ने सबको हिला कर रख दिया है।
Navjot Singh Sidhu: क्या था पूरा मामला
बता दें कि यह मामला 34 साल पुराना है। 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में एक विवाद हुआ था। यह विवाद पार्किंग को लेकर था। दरअसल पीड़ित और दो अन्य बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे, सड़क पर जिप्सी देखकर सिद्धू से उसे हटाने को कहा। यहीं बहसबाजी शुरू हो गई।
इसे भी पढे़ – Cannes 2022: दीपिका के कान्स लुक को देख कुछ ऐसा बोल पड़े फैंस, ‘काली घाटी की रानी लग रही हो चुड़ैल…’ | Nation One
वहीं पुलिस का आरोप था कि इस दौरान सिद्धू ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए। हालांकि पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
इसी मामले मे पहले सिद्धू को राहत मिली ती लेकिन अब सजा मिल गई है।