J & K : कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने लिया अहम फैसला, सुरक्षित जिलों में की जाएगी तैनाती | Nation One

J & K

J & K : पिछले दिनों आतंकवादियों ने एक सरकारी कार्यालय में घुसकरह कश्मीरी पंडित कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आतंकियों की टारगेट किलिंग की साजिश को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने करश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए अहम फैसला किया है।

यह भी पढे़ं : Uttarakhand: यात्रा मार्ग पर बेतरतीब ढंग से हो रहा घोड़े-खच्चरों का संचालन, प्रशासन ने संचालको को किया दुरूस्त | Nation One

J & K : कश्मीरी हिंदू कर्मचारी व उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात हिंदू कर्मचारियों की तैनाती सुरक्षित जिलों और तहसील मुख्यालयों में की जाएगी। इसके साथ ही उनहोंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कश्मीरी हिंदू कर्मचारी व उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।

यह भी पढे़ं : Dehradun: अब राजधानी में सफर होगा आसान, मेट्रो नियो के संचालन का पहला पड़ाव हुआ पार, पढ़े पूरी खबर | Nation One

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत पैकेज के तहत नियुक्त कर्मियों के कल्याण व सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों का भी चरणबद्ध तरीके से समाधा किया जाएगा।

यह भी पढे़ं : Chardham Yatra: बिना पंजीकरण पहुंचे यात्रिंयो को ऋषिकेश में रोका जाएगा, ओवर चार्जिंग होने पर की जाएगी चालान की कार्रवाई | Nation One