धोनी के सुझाव से विराट ने पलटा मैच
लंदन
पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के एक सुझाव से कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने के साथ ही शानदार जीत दर्ज की। धोनी अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं पर अब भी वह कठिन हालातों में उपयोगी सलाह देते रहते हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय बांग्लादेश की टीम बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। तमीम इकबाल और मुशफिकूर रहीम के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई थी और बांग्लादेश का स्कोर 300 के ऊपर जा सकता था। कप्तान कोहली की कठिनाई और बढ़ गई थी, क्योंकि गेंदबाजी में बदलाव के बाद भी तेजी से रन बन रहे थे तभी धोनी ने विराट को केदार जाघव से गेंदबाजी का सुझाव दिया। इसपर विराट ने पार्ट-टाइम गेंदबाज केदार जाधव को गेंद सौंपी। यह प्रयोग सफल रहा और केदार ने आते ही तमीम इक़बाल को आउट कर दिया। इसके बाद केदार ने मुशफिकुर को भी विराट के हाथों कैच करवाकर बांग्लादेश के रनों पर रोक लगा दी। इसके बाद जो दबाव बना तो फिर बांग्लादेश उबर नहीं पाई।