Hanuman Chalisa Controversy : ‘नवनीत राणा का है अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन’, संजय राउत ने लगाए आरोप | Nation One
Hanuman Chalisa Controversy : शिवसेना ने अमरावती सांसद नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन का आरोप लगाकर हनुमान चालीसा पर शुरू हुए विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है। संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया कि नवनीत राणा का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है।
उन्होंने दावा कि राणा ने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार किया था और उसके ‘डी’ गिरोह से संबंध थे।
संजय राउत के अनुसार नवनीत राणा के साथ लकड़ावाला के लेन-देन की जांच नहीं हुई है। उन्होंने जांच एजेंसी ईडी से सवाल पूछते हुए कहा कि उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। बकौल राउत, इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था।
Hanuman Chalisa Controversy : जेल में बंद हैं राणा दंपति
अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, जिसको लेकर जबरदस्त घमासान हुआ था। इसी मामले में मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ राजद्रोह समेत कई आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया हुआ है।
यह भी पढ़ें : Lucknow : योगी सरकार ने अवैध लाउडस्पीकरों पर जारी किया नया निर्देश, पढ़ें पूरी खबर | Nation One