तीनों खानों के साथ काम कर रही हैं कैटरीना कैफ
मुंबई
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस समय बॉलीवुड के तीनों मशहूर खानों के साथ फिल्मों में काम कर रही हैं। कुछ समय पहले तक लग रहा था कि अब उनका कैरियर ढलान पर है। जग्गा जासूस’के अलावा उनके पास कोई फिल्म नही थी। एक ओर जहां वो रणबीर कपूर से हुए अलगाव के दर्द को झेल रही थीं, दूसरी ओर लगातार फिल्मों की विफलता ने उनके लिए बड़े फिल्मकारों के दरवाजे बंद कर दिए थे। दरअसल, हर बड़ा फिल्मकार उन्हें साइन करने से कतराने लगा था, लेकिन जैसे ही कैटरीना अपने एक्स बॉयप्रेंड सलमान खान के दोबारा करीब आईं, वैसे ही उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। सबसे पहले सलमान ने अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में कैटरीना को लिया। उसके बाद जैसे कैटरीना के सामने फिल्मों के ऑफर्स की झड़ी लग गई। इस समय कैटरीना न सिर्फ सलमान के अपोजिट काम कर रही हैं, बल्कि आमिर खान और शाहरुख खान के साथ भी फिल्में कर रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कटरीना कैफ के जीवन में जो बुरा दौर शुरू हुआ था, वह अब खत्म होने को है। फैंटम, बार-बार देखो, फितूर इन सभी फिल्मों से कटरीना कैफ को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। इन फिल्मों के फ्लॉप होने का बहुत बुरा असर कटरीना कैफ के कॅरियर पर भी पड़ा, लेकिन अब उनके सितारे गर्दिश से निकल आए हैं। बॉलीवुड में कैटरीना ही एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके पास बॉलीवुड के तीनों बड़े खान की फिल्में हैं। सलमान खान के साथ वाली फिल्म टाइगर जिंदा है को इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा आमिर खान के साथ उनकी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान आ रही है, जो कि अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म को बहुत बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में हैं। इसके अलावा कटरीना को हाल ही शाहरुख खान के अपोजिट साइन किया गया है। इसमें शाहरुख बौने के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के साथ अनुष्का शर्मा भी दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन आनंद एल़ राय कर रहे हैं। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि इसमें दीपिका पादुकोण को साइन किया गया है। कहा जा रहा है कि कैटरीना ने यह फिल्म दीपिका के हाथ से छीन ली है। इस समय कैटरीना के सितारे एक बार बुलंदियों पर हैं। जो अभिनेत्री इंडस्ट्री के तीनों सुपरस्टार खान के अपोजिट काम रही हो, उसके कॅरियर में कितना उछाल आने वाला है, इसका अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है। कैटरीना की एक्स बॉख्प्रेंड रणबीर कपूर के साथ वाली जग्गा जासूस जल्दी ही रिलीज होने वाली है।