Lock Upp: कंगना के शो को मिला पहला फाइनलिस्ट,अब फिनाले के लिए कैदियों में मुकाबले | Nation One
Lock Upp: आजकल कंगना रनौत का शो काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग इसे पसंद कर है। वहीं इसी बीच अब शो ‘लॉक अप’ में फाइनल की जंग शुरू हो गई है।
बता दें कि जेल में बंद हर कैदी टिकट-टू-फिनाले पाना चाहता है। लेकिन शो को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। जिसके बाद से लॉक अप में बंद कैदी के अब पसीने छुट रहे है। देखा जाए तो यह भी साफ है कि शो अब जल्द ही अपने अंजाम की ओर पहुंच रहा है।
देखा जाए तो शो ने जमकर ओटीटी पर धूम मचा रखी है। शो में मुनव्वर फारूकी से लेकर पायल रोहातगी जैसे कंटेस्टेंट ने दर्शकों का खूब दिल जीता।
Lock Upp को मिला पहला फाइनलिस्ट
वही जैसे ही ‘लॉकअप’ को अपना पहला फाइनलिस्ट मिला लोगो की रूचि ओऱ बढ़ गयी है। शो में अब मुकाबले होने शुरू हो गए है। शो में शिवम और अंजली के बीच था मुकाबला जिसमें अंजली अरोड़ा और शिवम शर्मा को एक-दूसरे को मात देनी थी।
बता दें कि शिवम ने बाजी मार ली और अंजली अरोड़ा को मात देते हुए शिवम शर्मा ने टिकट टू फिनाले हासिल कर फाइनल तक अपना रास्ता तय किया।
लेकिन अब भी टिकट टू फिनाले के लिए मुकाबले लगातार जारी है जिसमें पहले राउंड में पायल रोहातगी आउट हुई थीं तो वहीं दूसरे राउंड में पूनम पांडे को हार का सामना करान पड़ा था।
तीसरे राउंड की बात करें तो दो कैदी जंग के मैदान में उतरे थे- शिवम शर्मा और अंजलि अरोड़ा।
टास्क के तीसरे राउंड में शिवम शर्मा ने अंजली अरोड़ा और अली मर्चेंट को हराने में मात्र दो सेकेंड लगाए और टिकट टू फिनाले अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: Akshay Kumar को गुटखे का Ad करना पड़ा भारी, ऐसे मांगी माफी | Nation One
वहीं मुकाबले को लेकर मुनव्वर फारूकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि टिकट टू फिनाले नहीं मिला तो क्या हुआ, फिर भी फिनाले तक जाऊंगा। अब देखना यह होगा कि क्या मुनव्वर फिनाले की टिकट जीत पाएंगे।