Box Office: RRR, BahuBali, या KGF 2 कौन कर रहा है बॉक्स ऑफिस पर राज, पढ़ें पूरा गणित | Nation One
Box Office: भारतीय फिल्म उद्योग में एस एस राजामौली ने 2015 में ‘बाहुबली’ रिलीज कर इंडिया फिल्म के लिए नया रास्ता बनाया था। जिसके बाद लोगो का स्नेह देखते हुए राजामौली ने 2017 में ‘बाहुबली 2’ रिलीज कर डाली।
लेकिन एब भी वह एक से बढ़कर एक मूवी लेकर आए है। वह धीरे-धीरे प्रशांत नील, सुकुमार जैसे निर्देशक केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा जैसे फिल्में ला रहे हैं।
बता दें कि KGF 2 ने काफी धमाल मचा दिया है। लोग इसकी तुलना बाहुबली’ औऱ KKK से करने लग गए है। फिर चाहे वह फिल्मो के रोचक सीन हो या फिल्मो की Box Office पर कमाई।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्म कितने फायदे मे है औऱ किसकी लगाम सबसे आगे है ।
Box Office: केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन ही तोड़ा रिकॉड
सबसे पहले बात करते है 2015 की तो एस एस राजामौली की बाहुबली से पहले किसी ने भी पैन इंडिया फिल्म्स की कलपना भी नहीं की थी।
बता दें कि इस फिल्म का स्टेट वाइस रिकॉर्ड तक नहीं रखा गया था। लेकिन अब इसमे काफी बदलाव देखने को मिला और रिलीज हुईं हर फिल्म का सही रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
वहीं मौजूदा रिकॉर्ड के मुताबिक कर्नाटक, केरल और भारत के शेष राज्यों में केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 1, बाहुबली 2 और पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
लेकिन अगर हम भाषा के माध्यम से देखे तो तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, बाहुबली 2 और पुष्पा के कलेक्श की बात करें तो तेलुगू भाषा में सबसे ज्यादा आरआरआर को पसंद किया गया है। हिंदी मे केजीएफ 2 ने बाजी मार ली है। औऱ कन्नड़ मे ‘बाहुबली 2’ ने बाजी मारी है।
इसे भी पढ़े – Delhi News: एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य!, स्कूलों को फिर से किया जा सकता है बंद | Nation One
फिलहाल बता दे कि भले ही केजीएफ चैप्टर 2 का तीनो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा चल रहा है लेकिन अब तक भी कोई फिल्म एस एस राजामौली की फिल्म का मुकाबला नहीं कर पाई है।
वहीं कयास लगाए जा रहे है कि प्रशांत नील की फिल्म केजीएप चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर एस एस राजामौली की फिल्म RRR को टक्कर दे सकती है। देखा जाए तो केजीएफ चैप्टर 2 का प्रर्दशन काफी जोरो- शोरो से चल रहा है। फैंस मूवी से खुश है औऱ पसंद भी कर रहे है।
अब देखना यह होगा कि क्या केजीएफ चैप्टर 2 तोड पाएगी RRR का रिकॉड।