Dharm Sansad : यति सत्यदेवानंद के विवादित बोल, कहा भारत को इस्लामिक देश बनने से रोकना है तो अधिक बच्चे पैदा करें हिंदू | Nation One
Dharm Sansad : यति नरसिंहानंद के बाद अब अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा कि भारत को इस्लामिक देश बनने से बचाने के लिए और बच्चे पैदा करें।
अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने ऊना जिले के मुबारकपुर में संगठन के तीन दिवसीय ‘धर्म संसद’ के पहले दिन कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है क्योंकि हिंदू बहुसंख्यक हैं। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम योजनाबद्ध तरीके से कई बच्चों पैदा करके अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं।
Dharm Sansad : भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान जैसा इस्लामिक देश बन जाएगा
इसीलिए, हमारे संगठन ने भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदुओं से अधिक बच्चों को जन्म देने के लिए कहा है। सरस्वती ने कहा कि जब मुसलमान बहुसंख्यक होंगे तो भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान जैसा इस्लामिक देश बन जाएगा।
इसीलिए, हमारे संगठन ने हिंदुओं से कहा है कि वे भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए और अधिक बच्चे पैदा करें। जब सरस्वती से पूछा गया कि क्या यह दो बच्चों की राष्ट्रीय नीति के खिलाफ नहीं होगा। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में ऐसा कोई कानून नहीं है जो नागरिकों को केवल दो बच्चों पैदा करने को कहे।
Dharm Sansad : हरिद्वार अभद्र भाषा मामले में जमानत
जानकारी के लिए बता दें कि हरिद्वार अभद्र भाषा मामले में जमानत पर बाहर आए पुजारी यति नरसिंहानंद ने इस महीने की शुरुआत में मथुरा में हिंदुओं से आग्रह किया था कि वे आने वाले दशकों में देश को ‘हिंदू-विहीन’ बनने से रोकने के लिए अधिक बच्चे पैदा करें।
पुलिस ने जारी किया नोटिस पूरे देश में यति नरसिंहानंद, अन्नपूर्णा भारती और कई अन्य संतों और पुजारियों की बैठक में भाग लेने के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सरस्वती को एक नोटिस में निर्देश दिया है कि किसी भी धर्म के खिलाफ उकसाने वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
पुलिस अधिनियम, 2007 की धारा 64 के तहत ऊना जिले के अंब थाने के एसएचओ ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर इस तरह के निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jahangirpuri Violence : फिर भड़की आग, पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर हुआ पथराव | Nation One