Loudspeaker Row : लाउडस्पीकर मामले पर बोले शरद पवार, कहा- गंभीरता से विचार करे राज्य सरकार | Nation One
Loudspeaker Row : महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मामला तुल पकड़ते जा रहा है। राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से महाराष्ट्र सरकार को तीन मई तक की दी गई चेतावनी पर अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार का बयान सामने आया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
पवार ने कहा राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यह समय महंगाई और बेरोजगारी पर बोलने कहा लेकिन इस पर कोई आवाज नहीं उठाया है। दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की चेतावनी दी है।
Loudspeaker Row : बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन
मुंबई में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र में बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर कहा कि कांग्रेस के बिना यह संभव नहीं है।
ठाकरे ने इस मुद्दे को एक सामाजिक मुद्दा बताया और कहा कि वह इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने शिवसेना सरकार को यह कहते हुए चुनौती दी वह ‘जो करना चाहे कर लें’ लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे।
मनसे प्रमुख ने कहा, “मस्जिदों में लाउडस्पीकर 3 मई तक बंद हो जाना चाहिए, नहीं तो हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आपको जो करना है कीजिए।”
यह भी पढ़ें : Uttarakhand : रिस्पना और बिंदाल के किनारे बनेगी एलिवेटेड रोड, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश | Nation One