Uttarakhand: अब उत्तराखंड से गोवा जाना होगा आसान, दिल्ली रूके बिना होगा सफर, हो गई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू | Nation One
Uttarakhand: यह बात तो हर कोई जानता हैं कि पहले उत्तराखंड से गोवा जाना काफी मुश्किलो भरा होता है। पहले दिल्ली जाना पडता था और बाद मे कई घंटे रूककर गोवा जाते थे।
लेकिन अब उत्तराखंड वालो के लिए खुशखबरी आई है । उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है।
बता दें कि अब स्पाइसजेट को पंतनगर-गोवा के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। गौरतसब है अब आपको अब वाया दिल्ली होकर नहीं जाना पड़ेगा। पंतनगर से आप सीधा फ्लाइट के जरिए गोवा जा सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि कई दिनो से से हवाई सेवा को लेकर मीटिंग का दौर चल रहा था। जिसका परिणाम ये निकला की गोवा के लिए हवाई सेवा 8 अप्रैल से निर्धारित तौर पर शुरू की जा रही है।
वहीं उड़ानों के शेड्यूल को स्पाइसजेट के ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक राजीव पुनेठा ने बताया कि स्पाइसजेट के उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को स्वीकृति मिलने के बाद 78 सीट वाले विमान का इस्तेमाल हो रहा है। इसका फायदा औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के साथ ही पूरे कुमाऊं की जनता को मिलेगा।
Uttarakhand: छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।
बता दें कि उड़ानों की बुकिंग भी ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। कुछ दिनों में और भी शहरों की फ्लाइटों में बढ़ोतरी की जा सकती है।
वहीं इस खुशखबरी के साथ स्पाइसजेट मैनेजमेंट ने यात्रा में स्टूडेंट्स के लिए करीब दस प्रतिशत किराए में छूट दी है।
इसे भी पढे़ – UP MLC Election 2022 LIVE: यूपी एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 10 बजे तक 20.2% मतदान | Nation One
जिसका सबसे बड़ा फायदा एशिया स्तर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जीबी पंत विश्वविद्यालय के छात्रों को होगी। साथ ही कुमाऊं और अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।