Entertainment News: जहां बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी कर रही थीं एक्स वाइफ सुजैन वहीं पहुंचे ऋतिक रोशन सबा आजाद, देखे वायरल तस्वीरे | Nation One
Entertainment News: बॉलीवुड के दिग्गज नेता अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद एक दूसरे से अलग होकर अपनी-अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
बता दें कि दोनों मूव ऑन कर अपने नए पार्टनर्स के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता दिन ब दिन गहराता ही जा रहा है।
सबा आजाद को कई दफा ऋतिक रोशन के परिवार के साथ घुलते-मिलते देखा जा चुका है।
अभी कुछ सामज पहले सबा की तबियत भी खराब हुई था जिसमे ऋतिक रोशन के परिवार ने सभा का ध्यान भी रखा था। कुल मिलाकर अब सभी परिवार मे चहेती बनती जा रही हैं।
लेकिन ये तस्वीरे तो आपको हैरान कर देंगी क्योकि इसमे ऋतिक रोशन औऱ उनकी चर्चित गर्लफ्रेंड, एक्स वाइफ सुजैन औऱ उनके बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी करते दिख रहे है।
दरअसल ऋतिक और सुजैन अपने नए पार्टनर्स के साथ एक ही छत के नीचे पार्टी करते दिखाई दिए।
Entertainment News: नए पार्टनर्स के साथ ऋतिक-सुजैन
बता दें कि तलाक के बाद भी जहां ऋतिक और सुजैन बच्चों की खातिर एक साथ गुड टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं तो इस बार सुजैन के साथ अर्सलान और ऋतिक के साथ सबा आजाद जबरदस्त अंदाज में दिखाई दीं।
इन चारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
तस्वीरो मे ऋतिक सबा के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो सुजैन अर्सलान के साथ तस्वीर क्लिक कराती दिखाई दीं।
ये तस्वीरें गोवा की बताई जा रही है। इस पार्टी में और भी कई सितारे मौजूद रहे।
वहीं बता दें कि कयास ये भी लगाए जा रहे है कि नए-नवेले कपल शादी की ओर भी इशारा दे चुके हैं।
इसे भी पढ़ेे – Petrol – Diesel Price Hike: यहां के पेट्रोल पंप कर्मचारियों को कमरे में बंद कर चुराया 40 लीटर पेट्रोल, तीन आरोपी गिरफ्तार | Nation One
अभी तक इस बता की पुष्टि नही हुई है कि ऋतिक इस रिश्ते को नया नाम देने के लिए बेताब हैं।
ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी
ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी। दोनों के दो बेटे भी हैं। लेकिन शादी के 14 साल के बाद सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से अलग होने का फैसला लिया था।
हालांकि अपने तलाक के बाद भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। जो कि आप इन तस्वीरो मे देख ही सकते है।