Bengal : TMC विधायक की खुली धमकी, कहा कट्टर बीजेपी वोटर घर से बाहर ना निकलें वरना… | Nation One
Bengal : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा के मामले बढ़ रहे है। बीरभूम हिंसा की वजह से गरमाई वहां की राजनीति में विवादित बयानों ने भी आग में घी डालने का काम किया है।
इसी कड़ी में पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकी दे दी है।
लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विधायक ने जोर देकर कह दिया है कि कट्टर बीजेपी वोटर बाहर ना निकलें।
Bengal : वोट देने न जाए
उन्होंने कहा कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उन्हें डराएं -धमकाएं, उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जाए, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें और अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम लोग समझेंगे कि वह हमारे समर्थन में हैं।
इसी बीच बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके आधार पर टीएमसी विधायक चक्रवर्ती पर एक्शन लेने की मांग की है।
उन्होंने बंगाल की CM और TMC प्रमुख ममता बनर्जी की भी जमकर आलोचना की है। मालवीय ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बैनर्जी ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : UP News : 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है योगी सरकार 2.0 का पहला बजट | Nation One