देहरादून में सीआईएसएफ के सहायक कमान्डेंट के घर डकैती
देहरादून
विधानसभा भवन से करीब छह किमी. दूर हर्रावाला में डकैतों ने सीआईएसएफ के सहायक कमान्डेंट के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। छह बदमाश घर की ग्रिल काटकर घर में घुसे थे। वारदात के समय सहायक कमान्डेंट के बेटा और बेटी ही घर पर थे। डीआईजी और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और डकैती का खुलासा जल्द करने का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान डोईवाला कोतवाली के हर्रावाला इलाके में सोमवार रात डकैतों ने सीआईएसएफ के राजस्थान में तैनात सहायक कमान्डेंट सुनील ढौंडियाल के घर धावा बोल दिया। सोमवार रात उनका 20 वर्षीय बेटा और करीब 24 वर्षीय बेटी श्रीया घर पर थे, जबकि उनकी पत्नी रायपुर में किसी रिश्तेदार के घर ही रूकी हुई थीं। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि रात करीब ढाई बजे पांच-छह बदमाश मकान के पीछे की ग्रिल काटकर घर में घुस गए। बदमाशों ने दोनों बहन भाई को उठाकर उन पर तमंचे तान दिए। बदमाशों ने उनको धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो दोनों को गोली मार देंगे। करीब आधा घंटे तक बदमाशों ने अलमारी और बक्से खंगाल डाले और जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि जाते समय बदमाशों ने उनके मोबाइल बंद कराकर उनको बांध दिया। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से दोनों ने पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी की और अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर डोईवाला ओमवीर सिंह रावत ने बताया कि आसपास ही मजदूरी करने वाले कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। रात से ही बदमाशों को तलाश किया जा रहा है। डकैती से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर डीआईजी गढ़वाल रेंज पुष्पक ज्योति, एसएसपी निवेदिता कुकरेती और एसपी देहात सरिता डोबाल ने भी पीड़ितों से पूछताछ की और जल्द से जल्द डकैतों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।