मंदिरा बिकिनी में लग रहीं हॉट
पहले कभी मॉडलिंग की दुनिया में धूम मचाने वाली मंदिरा वेदी अभिनय की दुनिया में भी अपनी खास पहचान रखती हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की यम्मी-यम्मी गर्ल कहा जाता है। इस समय मुंबई की गर्मी से दूर मंदिरा श्रीलंका की सैर पर हैं और वहां से उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर बिकिनी वाले फोटो शेयर कर मानों वातावरण को हॉट करने की ठान ली है। दरअसल विकेशन की तस्वीरों में मंदिरा पूल किनारे बिकिनी में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। अनेक टीवी शो करने के साथ ही फिल्मों में नजर आईं मंदिरा एक अच्छी प्रेजेंटर और फैशन डिजाइनर भी हैं। इसलिए उनके कपड़ों पर भी खास नजर प्रशंसकों की रहती है। इस जबकि उनकी हॉट फोटोज इंस्ट्राग्राम में देखने को मिलीं तो लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि वो किसी नई फिल्म की तैयारी में तो नहीं हैं!
दत्ता आ रहे हैं पलटन लेकर
अनेक सफल फिल्में देने के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार जेपी दत्ता अपनी आगामी फिल्म पलटन के पहले लुक के साथ नजर आए। गौरतलब है कि बॉर्डर जैसी शानदार सफल फिल्म के पहले दत्ता उमराव जान जैसी फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। जहां तक पलटन का सवाल है तो यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक अन्य अध्याय को लोगों के सामने रखेगी। इस फिल्म को लेकर दत्ता का कहना है कि ‘वो वक्त आ गया है जबकि एक नई कहानी बताई जाए। देश के इतिहास के एक और अध्याय को लोगों के सामने रखा जाए। मैं ’पलटन’ को पेश कर रहा हूं। यह फिल्म और इसका विषय मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।’ पलटन का पहला लुक दिखाता है कि सेना के जवानों का एक दल अजीब रास्ते पर चला जा रहा है। जिस पर टैगलाइन है कि ’ब्रदर टू माई राइट, ब्रदर टु माई लेफ्ट, टुगेदर वी स्टैंड, टुगेदर वी फाइट।’ (Agency)