![Indian Airlines Flight 814 : मारा गया कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी, हुआ ये बड़ा खुलासा | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/03/AAUJuI5-850x537.jpg)
Indian Airlines Flight 814 : मारा गया कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी, हुआ ये बड़ा खुलासा | Nation One
Indian Airlines Flight 814 : एयर इंडिया के विमान IC- 814 को हाईजैक करने वाले आतंकियों में से एक आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की हत्या की खबर है। पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने टारगेट किलिंग के तहत घर में घुसकर जहूर मिस्त्री को गोली मार दी। जहूर मिस्त्री जैश का आतंकी था और कराची में एक व्यापारी के तौर पर पहचान छुपा कर रहता था।
Indian Airlines Flight 814 : दोनों ने मास्क लगा रखा था
सीसीटीवी में दोनों हमलावरों की फुटेज कैद भी हुई लेकिन उनको पहचाना नहीं जा सका क्योंकि दोनों ने मास्क लगा रखा था।
सूत्रों के अनुसार, दोनों बाइक सवार हमलावरों ने रेकी करके टारगेट किलिंग को अंजाम दिया और फरार हो गए।
इस हत्याकांड में जैश के आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी हैरान है। पाकिस्तानी मीडिया में कहीं भी इस हत्याकांड की कोई कवरेज नहीं हुई है।
पाकिस्तान के जियो टीवी ने इस हत्याकांड की रिपोर्टिंग तो की है लेकिन जहूर मिस्त्री का असली नाम नहीं बताया गया है।
Indian Airlines Flight 814 : एक व्यापारी की हत्या
अपनी रिपोर्ट में जियो टीवी ने बस इतना कहा कि कराची में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया और बताया गया कि हत्या की पूरी प्लानिंग की गई थी।
जहूर मिस्त्री की हत्या के बाद भारी फोर्स मौके पर तैनात की गई थी। आतंकी के जनाजे में जैश के कई बड़े आतंकियों के शामिल होने की खबर भी है।
Indian Airlines Flight 814 : कौन था जहूर मिस्त्री
जैश का आंतकी जहूर मिस्त्री एयर इंडिया के IC-814 का अपहरण करने वाले पांच आतंकवादियों में शामिल था। 24 दिसंबर 1999 में आंतकियों ने भारतीय विमान का हवा में अपहरण कर लिया था। विमान को नेपाल के काठमांडू से अपहरण कर अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया।
विमान के यात्रियों को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा गया और मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद और अहमद ओमर सईद शेख जैसे आतंकियों की रिहाई के बदले में यात्रियों को छोड़ा गया।
इस विमान अपहरण में एक यात्री की मौत हो गई और 170 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। इस घटना के बाद जहूर अंडरग्राउंड हो गया था। कुछ समय बाद पता चला कि वो कराची में नाम बदलकर कोई बिजनेस चला रहा है।
यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War : क्या रूस को लेकर भारत पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका | Nation One