UP Election 6 Phase Voting Live: 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.69 प्रतिशत हुआ मतदान | Nation One
UP Election 6 Phase Voting Live: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी।
आज 10 जिलों बलिया, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकर और देवरिया की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 2,14,62,816 मतदाता करेंगे।
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल
बता दें कि भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। जिस दौरान उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें।
सतीश चंद्र द्विवेद ने वोट डाला
भाजपा के उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया।
सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं एसपी उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने वोट डाला
गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के छठे चरण में अपना वोट डाला।
उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफना ने वोट डाला
मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफना ने बलिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। जिसके बाद तिवारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।
वहीं वोट के दौरान शिव प्रताप शुक्ला ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी।
सीएम योगी ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और 300 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे। हम 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें, बीजेपी को वोट दें।
आनंद स्वरूप शुक्ला ने डाला वोट
यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला। साथ ही शुक्ला ने कहा कि मैं जनता से मतदान करने की अपील करता हूं।
यह भी पढे़ – Russia-Ukraine War : खारकीव में रूसी सेना का बड़ा धमाका, 21 लोगों की मौत, 112 लोग घायल | Nation One
प्रदेश में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की लहर है। हमें विश्वास है कि हम 350 से अधिक सीटें जीतेंगे, वे कहते हैं।
देखा जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की असल परीक्षा इसी चरण में होनी है, क्योंकि ये सीएम योगी का सियासी गढ़ माना जाता है। वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जबरदस्त घेराबंदी कर रखी है।