UP Election 2022 : सीएम योगी ने की जनसभा, कहा- सपा का विकास कब्रिस्तान में दिखता है | Nation One
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छठवें चरण के लिए वोटिंग गुरुवार को होने वाली है।
इसी बीच सीएम योगी ने बुधवार को मऊ में एक जनसभा आयोजित की। उन्होंने सपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनका विकास कब्रिस्तान में ही दिखता है।
UP Election 2022 : 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना
सीएम ने एक बड़ा एलान किया और कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीवाली में 1-1 गैंस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।
इसके साथ ही नवजात बेटियों के जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई के लिए अब 25 हजार रुपये देने की बात कही। वहीं सामूहिक विवाह योजना में अब 1 लाख रुपया देने का वादा किया।
UP Election 2022 : हर एक परिवार के सदस्य को नौकरी
सीएम ने कहा कि 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे। वहीं कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटियों को स्कूटी भी दिलाएंगे।
सीएम ने कहा कि अगले 5 सालों के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य को नौकरी, रोजगार या स्व रोजगार उपलब्ध कराएंगे। हमने तय किया है कि 10 मार्च के बाद 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट देंगे।
यह भी पढ़ें : Delhi : किसान आंदोलन के समय दर्ज हुए केस को वापस लेगी दिल्ली सरकार | Nation One