LPG Price Hike: फिर एक बार महंगा हुआ एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें नये रेट | Nation One
LPG Price Hike: आज यानी 1 मार्च 2022 से राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबित, राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने छोटे और बड़े दोनों साइज के कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी की है।
बता दें कि दिल्ली में 19 किलों के एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 105, और कोलकाता में 108 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं 5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये का इजाफा किया गया है। लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाब नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़े- Amul Milk Price Hike: 1 मार्च से अमूल दूध के बढ़े रेट, जानिए किन राज्यों में लागू होगा नया रेट | Nation One
वहीं दिल्ली में आज से 5 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 569 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 105 रुपये की बढ़तरी के बाद दिल्ली में आज से 19 किलों के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 हो गई है। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कॉमर्शियल गैस की कीमत अब 105 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,962 रुपये हो गई है।
देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तो बढ़ा दिए लेकिन घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुकी है। वहीं अगर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ती है तो होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है।