AAP विधायक और लालू की बेटी में छिड़ी ट्विटर फाईट, जानिए पूरा मामला | Nation One
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई जिस पर कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जमकर निशाना साधा था । लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने भी कमेंट किया तो लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव नरेश बालियान से भिड़ गईं।
बता दें कि विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट कर लिखा कि लालू यादव को 5 साल की सजा और कोर्ट से 60 लाख जुर्माना मिलने पर दिल से बधाई। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जेल में ठीक रहें। पशु चारा न खाएं और कुछ सीखें।
असल में ये ट्वीट उन्होने लालू को सजा होने के बाद किया था। विधायक यहीं नही थमें उन्हेने लालू यादव के सजा होने के बाद किए गए लालू के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा की आप बेजुबान जानवरों का चारा चुराने के मामले में जेल गये हैं, स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं, ये नौटंकी बंद करिये बिहार की बदनामी आप जैसे चोर भ्रष्ट नेताओं से ही शुरू हुई थी। आपसे पहले आपके लेवल का चोर बिहार में नहीं हुआ करता था, वहां के नेता बड़े ही ईमानदार और क्रांतिकारी हुआ करते थे।
जब बालियान का ये रीट्वीट लालू की बेटी ने देखा तो वह भड़क उठीं । राज लक्ष्मी यादव ने इस का जवाब देते हुए लिखा कि सच में क्या यही आपका काम है? अरविंद केजरीवाल आप जैसे विधायक को अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त करते हैं? ऐसा सब करने के लिए आपको कितने रुपये मिलते हैं? जाइए पहले देश के लिए कुछ कीजिए।