IPL 2022 Auction Live Updates : ईशान किशन को मिली 15.25 करोड़ की बड़ी रकम, ये है बाकि खिलाड़ियों की स्थिति | Nation One

IPL auction 2022

IPL 2022 के 15वें सीजन का मेगा ऑक्शन का आयोजन बैंगलोर में जारी है। इस बार आठ की बजाय दस टीमों ने इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों में से अपनी टीम चुनेंगी। ऑक्शनर हग एडमेड्स के अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद नीलामी रोख दी गई थी लेकिन अब फिर से निलामी शुरू हो गई है जाएगी।

बता दें कि ईशान किशन सबसे ऊपर है। उन्हे 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई को बेचा गया ।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में जगह दी है। वहीं हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स ने 10.75 करोड़ में खरीद लिया है और बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल को राजस्थान ने 7.75 करोड़ में खरीदा।

हालंकि David Miller Unsold रहे क्योंकि उन्हे किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। बात करें दिल्ली कैपिटल की तो उन्होने डेविड वॉर्नर को 6. 25 करोड़ में खरीद लिया है।

वही क्विंटन डी कॉक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन चुके है, उन्हे 6.75 करोड़ में खरीदा गया है और गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद शमी को 6. 25 करोड़ में खरीदा है।

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड को राजस्थान ने 8 करोड़ में खरीद लिया है। वहीं आर अश्विन को वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ की कीमत में अपने पाले में कर लिया है।

बता दें कि हसरंगा को RCB ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। और सुंदर को सनराइजर्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

लखनऊ ने फिर क्रुनाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम मे जगह दी है और मिशेल मार्शो दिल्ली को 6 करोड़ रुपये में बिक चुके है।  इस बार  मोहम्मद नाबी Unsold रहे है।

वहीं बेयरस्टो पंजाब को 6.75 करोड़ रुपये में बिके है। पूरन को SRH को 10.75 करोड़ रुपये में बेचा गया।

आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को 5.5 करोड़ में खरीदा। अब सैम बिलिंग्स और रिद्धिमान साहा Unsold है।