Why Boycott KFC ? ‘कश्मीर कश्मीरियों का है’ KFC ने फैलाया भारत विरोधी प्रोपेगेंडा, भारतीयों ने किया बहिष्कार | Nation One
KFC पाकिस्तान ने ट्विटर और फेसबुक पर भारत विरोधी ज़हर उगलते हुए ‘कश्मीर कश्मीरियों का है’ की बात की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर KFC की कारस्तानी सामने आने के बाद भारत में उसका विरोध शुरू हो गया था। लोगों ने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ट्विटर हैंडल्स को टैग करके KFC को निशाना बना लिया है।
बता दें कि लोग सोशल मीडिया पर KFC के पाकिस्तानी फेसबुक पेज पर भड़के हुए हैं। 5 फरवरी कश्मीर डे पर भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाते हुए KFC ने एक तस्वीर शेयर किया जिसपर लिखा था, “कश्मीर कश्मीरियों का है!”
वहीं पाकिस्तान से KFC ने कश्मीरियों को सम्बोधित करते हुए लिखा, “आपने हमारे इस विचार को कभी नहीं छोड़ा और हम आशा करते हैं कि आने वाले साल आपके लिए शांति लाए!”
KFC पाकिस्तान की इन हरकतों पर भारतीयों ने ट्विटर के माध्यम से KFC को भारत में बहिष्कार की अपील करी हैं।
बता दें कि इससे पहले ‘Kia’ के पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने 5 फरवरी’ और ‘कश्मीर दिवस’ का हैशटैग लगाकर लिखा, “हम सब कश्मीर की आज़ादी के लिए एक होकर खड़े हैं।”