फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मिलेगा कमाल का फीचर,यूजर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले | Nation One
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स के लिए आई है एक अच्छी खबर है। बता दें कि दोनों की पैरेंट कंपनी मेटा जल्द ही एनएफटी फीचर लाने वाली है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबित इस फीचर के तहत यूजर्स न सिर्फ एनएफटी बना सकेंगे, बल्कि उसे बेच और खरीद भी सकेंगे ।
मेटा ने अपने दोनों पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर NFT लाने का प्लान बनाया है। बता दें कि प्लानिंग लगभग पूरी हो चुकी है। कंपनी इस फीचर में यूजर्स को एक ऑप्शन देगी, जिससे वह NFT बना पाएंगे और इसे अपने प्रोफाइल फोटो में NFT को डिस्प्ले कर पाएंगे।
क्या है एनएफटी ?
एनएफटी एक तरीके का डिजिटल टोकन होता है जो आपकी चीज को आपकी की पहचान देता है. जिससे, आपके चीज की ओनरशिप पर कोई और दावा न कर सके। कोई क्रिएटिव शख्स अपने स्किल को NFT के जरिए मॉनेटाइज़ करके बेच सकता है।इसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही बेचा जा सकता है।