उत्तराखंडः त्यूनी में सात दिन से बिजली नहीं है सरकार
- पानी और संचार सेवा भी ठप हो गए
- त्यूनी के व्यापारियों ने लगाया जाम
त्यूनी
देहरादून जिले के सीमांत क्षेत्र त्यूनी में एक सप्ताह से बिजली गायब रहने से गुस्साए व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने त्यूनी में चक्का जाम कर दिया। इससे हिमाचल, उत्तरकाशी और देहरादून की ओर से आने, जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम लगा रहे व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली नहीं होने से पेयजल सप्लाई भी ठप हो गई है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संचार सेवा भी ठप हो गई, मोबाइल फोन बंद हो गए। व्यापारियों,होटल व्यवसायियों और डेरी संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। तीन दिन पहले भी बिजली गुल रहने की समस्या को लेकर त्यूनी स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर का घेराव किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस दौरान प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीर रावत , मनीष चौहान अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, तिलक राणा,जगजीत सिंह, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।