GST Council Meeting : आम जनता को राहत, 1 जनवरी से नहीं लागू होगी कपड़ों पर जीएसटी की बढ़ी हुई दर | Nation One
GST परिषद की 46वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हो गई है। बैठक का मुख्य एजेंडा 1 जनवरी, 2022 से लागू होने वाले वस्त्रों के लिए GST दरों में वृद्धि पर चर्चा करना था।
परिषद ने दुर्लभ वस्त्रों में जीएसटी वृद्धि को 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक टालने का निर्णय लिया। फुटवियर पर जीएसटी पर चर्चा हुई लेकिन कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की।
पहले की अधिसूचना के अनुसार, 1,000 रुपये से कम कीमत वाले सभी फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा और कपास से बने कपड़ों को छोड़कर रेडीमेड टेक्सटाइल जैसी अन्य वस्तुओं पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। इन सभी वस्तुओं पर पहले 5 फीसदी जीएसटी लगता था।
टेक्सटाइल और फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला 17 सितंबर को लखनऊ में जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक में लिया गया।
बैठक महत्वपूर्ण रही, क्योंकि यह 2022-23 के केंद्रीय बजट से पहले हो रही थी, जिसे 1 फरवरी, 2022 को संसद में पेश किया जाना है।