Bhutan Civilian Award: भारत का ये पड़ोसी देश पीएम मोदी को देगा अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान | Nation One
भूटान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की है। एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भूटान के प्रधानमंत्री ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “भूटान के राजा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक गाइल्पो’ देने की घोषणा की। यह सुनकर बहुत खुशी मिली है। भारत के प्रधानमंत्री ने भूटान की बिना किसी शर्त के सहायता की है. दोस्ती निभाई है। खासकर महामारी के समय में, भारत के प्रधानमंत्री इस सम्मान के हकदार हैं। उन्हें भूटान के लोगों की तरफ से बधाई। मैंने उनसे जितनी भी बार मुलाकात की, हमेशा उनके भीतर एक बेहतरीन और आध्यात्मिक इंसान को पाया। अब एक बार फिर से उनसे मिलने और इस सम्मान की खुशियां मनाने का इंतजार है।”
पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी लोकप्रियता है। ये बात कई सर्वे में भी साबित हो चुकी है। दुनियाभर में उनके प्रशंसक हैं और कई देशों के प्रमुखों के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। यही नहीं उन्हें दुनिया के कई बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं। इसी कड़ी में अब उन्हें पड़ोसी देश भूटान भी अफना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने जा रहा है।
साल 2018 में पीएम मोदी को फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। इसे ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ पैलेस्टाइन अवॉर्ड’ के नाम से जाना जाता है। पीएम मोदी इस अवॉर्ड को पाने वाले चौथे नेता बने। उनसे पहले साल 2017 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
यूएई ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानित किया। साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ जायेद अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री इस अवार्ड को पाने वाले 17वें नेता बने। उनसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और यूनाइटेड किंगडम की रानी एलिजाबेथ द्वितीय को ये सम्मान मिल चुका है।
इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। इस अवार्ड का नाम ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू अवॉर्ड’ है। रूस की क्रांति और फिर सोवियत संघ की स्थापना के बाद इस अवॉर्ड को बंद कर दिया गया था। हालांकि, 1998 में इसे फिर से शुरू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय बने।