Uttarakhand: CM धामी के PRO का SSP को लिखा लेटर हुआ वायरल, CM ने अधिकारी को किया बर्खास्त|Nation One
उत्तराखंड : साबुन के पत्थरों से भरे ट्रकों को छोड़ने का निर्देश देने वाले अधिकारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बर्खास्त कर दिया है। ट्रकों को छोड़ने का निर्देश देने वाला पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एसपी को पत्र लिखने वाले अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अधिकारी का पत्र वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री धामी के जनसंपर्क अधिकारी के लेटरहेड पर जारी इस पत्र में लिखा गया है कि ‘मुख्यमंत्री जी के मौखिक निर्देशानुसार मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 29.11.2021 को बागेश्वर यातायात पुलिस, बागेश्वर द्वारा किये गए वाहन संख्या यूके 02 सीए 0238, यूके 02 सीए 1238 और यूके 04 सीए 5907 के चालान को निरस्त करने का कष्ट करें।’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ का यह लैटर सामान्य नहीं है, और इसमें मुख्यमंत्री क्या चाहते हैं और क्या निर्देश दिए हैं यह भी सामान्य नहीं है, यह लैटर इस बात का गवाह है कि प्रशासनिक और क़ानूनी कार्रवाई में किस तरह से हस्तक्षेप किया जा सकता है, यदि इस लैटर में जांच कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए जाते तो भी ठीक था, लेकिन इसमें तो सीधे यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री जी के आदेश हैं इसलिए इन वाहनों के चालान को निरस्त कर कर दें।
सीएम धामी के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक को अपने लेटर हेड पर एक पत्र लिखकर सीएम के मौखिक आदेशों का हवाला देते हुए पुलिस के पकड़े गए तीन वाहनों का चालान निरस्त करने की बात की है।