CDS Bipin Rawat salute: बिपिन रावत सहित अन्य मृतकों के शव को ले जा रही एम्बुलेंस का ऐक्सिडेंट | Nation One
नई दिल्ली: CDS बिपिन रावत का शव लेकर तमिलनाडु से दिल्ली ले जाने एयरपोर्ट के लिए निकली एम्बुलेंस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई पुलिसवालों को चोट आई है।
जानकारी के अनुसार सीडीएस समेत सभी के पार्थिव शरीर आज शाम तक दिल्ली आ जाएंगे। शुक्रवार को मिलिट्री सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
CDS बिपिन रावत की पार्थिव देह शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के दिल्ली स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। दिल्ली कैन्टोन्मेंट में अंतिम संस्कार होगा।
जब एम्बुलेंस एयरपोर्ट के लिए जा रही थी, तब रास्ते में खड़े लोगों ने फूल बरसाकर देश के हीरो को अंतिम विदाई दी।
सभी 13 शवों को भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में सुलूर से दिल्ली रवाना किया गया। वायुसेना प्रमुख वहां से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे।