IFS अधिकारियों के बाद सेना के जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, मचा हड़कंप | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दुबारा पैर पसार रहा है। हाल में ही फॉरेस्ट एकेडमी से ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गए भारतीय वन सेवा के 48 अधिकारियों में से 11 अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसी बीच खबर आ रही कि चकराता स्थिति एक बटालियन में सेना के जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के चकराता में एक बटालियन में कई जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी जवानों को क्वारंटीन किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन जवानों को एमएच में भर्ती कराया गया है।
इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने की कोशिश में जुट गया है कि संक्रमित जवान किसी अन्य स्थानों से वापस लौटे थे या मामले फ्लू क्लीनिक में आए हैं।
शनिवार को उत्तराखंड के चार जिलों में 14 नए संक्रमित मामले मिले थे, जिनमें से देहरादून में सर्वाधिक 10 मामले सामने आए।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 150 हो गई है। वहीं रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई है।