Bigg Boss 15 : राखी सावंत ने शो में किया पति रितेश का स्वागत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Nation One
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रही हैं और इस बार वे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रिएलिटी शो बिग बॉस 15 के घर में एंट्री कर चुकी हैं। राखी ने बिग बॉस 14 में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. एक्ट्रेस ने कभी दर्शकों को जूली बनकर डराया तो कभी अपनी पागलपंती से खूब हंसाया था.
राखी बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुकी हैं. लेकिन इस बार वो अपने पति रितेश के साथ नजर आने वाली हैं. बिग बॉस के लाइव फीड में एक शख्स का चेहरा दिख रहा है. इस शख्स को फैंस रितेश मान रहे हैं. द खबरी ने पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पर रितेश की फोटो शेयर की है.
https://www.instagram.com/tv/CWxOvz0MfK9/
कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो भी शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत अपने पति की एंट्री से पहले ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी’ पर डांस करते नजर आ रही है. प्रोमो में राखी कहती है कि आप लोग मुझे बार- बार झूठा कहते थे, मैंने कहा था ना मेरी शादी रितेश से हुई और वो आएंगे. खत्म हुआ आपका और मेरा इंतजार. पति की एंट्री होने पर राखी हाथों में पूजा की थाली लेकर आरती करती है और डॉन फिल्म का डॉयलोग बोलती हैं, ”आपका वेलकम है, 12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी. इसके बाद राखी रितेश के पैर छूती हैं.”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में राखी चैलेंजर के तौर पर आई थीं. जहां उन्होंने बताया था कि उनके पति नहीं चाहते हैं कि उनकी पहचान लोगों के सामने आए. एक्ट्रेस ने बताया कि रितेश ने मेरी बहुत मदद की थी. वहीं, राखी ने ये भी बताया था कि वो पहले से शादीशुदा था और उसने मुझे धोखा दिया.
राखी ने 2019 में रितेश से शादी करके सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज भी शेयर की थी लेकिन इन तस्वीरों में राखी के पति रितेश नजर नहीं आ रहे थे. शादी के रस्मों की एक फोटो में रितेश का हाथ नजर आया था. हालांकि ज्यादातर लोगों ने राखी की शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने एनआरआई से शादी की है.