अब टिहरी के सुबेदार अजय रौतेला जम्मू-कश्मीर में शहीद, 3 दिन में राज्य से तीसरी शहादत | Nation One
वीरभूमि उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू के पुंछ में शहीद हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिहरी के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला आतंकी मुठभेड़ में शुक्रवार को शहीद हो गए हैं।
बता दें कि पुंछ के जंगलों में आतंकी मुठभेड़ लगातार चल रही है। शुक्रवार को ही इसी इलाके में उत्तराखंड के दो जवान और शहीद हुए थे। जिनके पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंच गए हैं।
सूबेदार अजय रौतेला टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव के मूल निवासी हैं। उनका परिवार वर्तमान में देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है।
चूंकि आतंकी मुठभेड़ अभी चल रही है इसलिए उनका पार्थिव शरीर नहीं निकाला जा सका है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान के तीन बेटे और पत्नी हैं।
पुंछ के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में ही उत्तराखंड के रहने वाले सेना के दो जवान शहीद हो गए थे, गुरुवार को दोनों जवान घायल हो गए थे, शुक्रवार को इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
इनके नाम उत्तराखंड के 26 साल के विक्रम सिंह नेगी और 27 साल के योगम्बर सिंह हैं। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी टिहरी गढ़वाल के विमन गांव और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के संकरी गांव के रहने वाले हैं। दोनों के पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गए हैं।