Maharashtra Bandh: लखीमपुर पर मुंबई में विरोध, महाराष्ट्र बंद के दौरान कुछ बसों में पथराव | Nation One
लखीमपुर कांड के विरोध में आज महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बंद का ऐलान किया है. बंद को शांतिपूर्ण तरीके से करने का दावा किया गया है, लेकिन इस बीच तोड़फोड़ की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं. मुंबई में बसों पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद BEST बस सर्विस बंद हो गई है.
वहीं बंद के मद्देनजर बसों को पुलिस सुरक्षा में चलाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि अन्य दिनों की तुलना में लोग कम बाहर निकले. बंद में आवश्यक सेवाओं, अस्पतालों और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया गया है.
हालांकि मुंबई के कांदिवली वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर रोजाना ट्रैफिक जाम होता था लेकिन बंद होने के बावजूद बाद आज सुबह ट्रैफिक सामान्य था. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों- शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से प्रदेश बंद आहूत किया है.
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा है कि कुछ जगहों पर पथराव की खबरें आ रही हैं, जो सही नहीं है. किसी को भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे / बर्खास्तगी की मांग करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी (यूपी में) में हुई हत्याओं के खिलाफ आज बंद को वामपंथी और कुछ अन्य दलों और ट्रेड यूनियनों का समर्थन मिला है. मलिक ने कहा कि व्यापक जन समर्थन के साथ पूरे महाराष्ट्र में बंद शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है.
बंद के समर्थन में पुणे की सब्जी मंडी में भी बंद देखा गया. पुणे APMC के एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा, ‘यहां सब्ज़ी-फल के रोज़ 800-900 वाहन आते हैं, लेकिन कल 2,000 वाहन आए थे. मंडी आज बंद रहेगी, कल से खुलेगी.’