देहरादून : सेना का जवान बनकर घूम रहा बहरूपिया गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद | Nation One
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी के पास सेना का जवान बनकर घूम रहे बहरूपिये को मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी सेना की वर्दी पहनकर घूमता रहा था।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अभिनंदन जैसी मूंछें रखी थी और दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर से लेकर जोशीमठ आर्मी क्षेत्र में आरोपी खुद को सेना का जवान बताकर घूमता रहता था। बताया जा रहा कि मिलिट्री इंटेलिजेंस की युवक पर लंबे समय से नजर हुई थी।
सेना का जवान बनकर घूम रहे बहरूपिये के पास से पुलिस को फर्जी कैंटीन कार्ड, सेना की वर्दी और कई बटालियनों की टोपी के साथ विभिन्न दस्तावेज बरामद हुए हैं। ऐसे में आरोपी युवक के तार फर्जी भर्ती करवाने वाले गिरोह से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
गिरफ्तारी आरोपी सुनील मूल रूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का निवासी है। आरोपी आर्मी इलाकों और आईएमए के आसपास घूमता रहता है और युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देता है। आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी से कई घंटों पूछताछ की।